Honor killing

#public issue “hello life” 2020

भारत के नागरिकों की समस्याओं उनके समाधान तथा उनके नागरिक अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक करने के लिए सदैव तत्पर है।

ऑनर किलिंग भारत में एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है आमतौर पर हम ऑनर किलिंग को यू परिभाषित कर सकते है “परिवार के किसी सदस्य विशेष रूप से महिला सदस्य की उसके सगे संबंधियों द्वारा होने वाली हत्या को ऑनर किलिंग कहा जाता है। ये प्रायः परिवार और समाज की प्रतिष्ठा के नाम पर की जाती है।”

हाल ही में मैंने अपने दोस्तों से ऑनर किलिंग पर चर्चा की। जिनकी उम्र 18 से 28 वर्ष की है।

जब मैंने उनसे  जीवन साथी चयन करने से सम्बंधित कुछ सवाल किए तो उनमें से 80% का जवाब ये था कि  उनके जीवन साथी का चयन उनके माता पिता करेगे।

सिर्फ 20 % ने ही खुद से जीवन साथी चयन करने की बात स्वीकार की।

आंकड़े चोंकाने वाले थे तो मैंने उन्हें भारतीय संविधान द्वारा दिए गए नागरिक अधिकारों को उन्हें समझाने की कोशिश की।

यु तो भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14, 15, 19 और 21 के तहत भारत के समस्त नागरिक को समानता का अधिकार, नागरिकों के साथ जाति, धर्म, और लिंग के आधार पर भेदभाव न करना , समस्त नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा नागरिकों को गरिमा के साथ जीवन जीने की स्वतन्त्रा प्रदान करता है।

संवेक्षण में यह बात सामने आयी की कुछ जोड़े जो आपस में एक दूसरे से बोहोत प्यार करते थे, सिर्फ इसलिए  शादी नहीं की क्योकि उनकी जाति और धर्म अलग थे, और अगर वो शादी कर भी लेते तो उन्हें अपने ही परिवार वालों से खतरा महसूस होने का डर था।

प्रिवेंशन ऑफ क्राइम इन द नेम ऑफ ऑनर बिल, 2010:

इस बिल में यह प्रावधान किया गया है, व्यस्क व्यक्तियों द्वारा लिए गए विवाह के निर्णय का विरोध माता पिता और खाप पंचायत द्वारा करना पूर्णता अवैध माना जायेगा।

ऑनर किलिंग मानवाधिकारों के उल्लंघन के साथ- साथ अनुच्छेद 21  के अनुसार गरिमा के साथ जीने के अधिकार का उल्लंघन भी है।

यह देश में सहानुभूति, प्रेम, करुणा, सहनशीलता जैसे गुणों के अभाव को और बढ़ाने का कार्य करता है।

विभिन्न समुदायों के बीच राष्ट्रीय एकता, सहयोग आदि की धारणा को बढ़ावा देने के लिये एक बाधक का कार्य करता है।

#save humanity

Translate English

Public issue “hello life” 2020

The citizens of India are always ready to solve their problems and to make them aware of their civil rights.

Honor killing has emerged as a major problem in India, usually we can define Honor Killing as “the killing of a member of a family, especially a female member by her immediate relatives, is called Honor Killing. Society is done in the name of prestige. “

Recently I discussed Honor Killing with my friends. Those who are 18 to 28 years of age.

When I asked him some questions related to choosing a life partner, the answer of 80% of them was that their parents would choose their life partner.

Only 20% admitted to choosing a life partner by themselves.

The figures were about to be bitten, so I tried to convince them of the civil rights granted to them by the Indian Constitution.

Under Article 14, 15, 19 and 21 of the Indian Constitution, the right to equality to all citizens of India, not to discriminate against citizens on the basis of caste, religion and sex, freedom of expression to all citizens and dignity to citizens. Provides freedom to live life with

It was revealed in the survey that some couples who loved each other very much did not get married because their caste and religion were different, and if they got married, they would feel threatened by their own family. Was afraid of

Prevention of Crime in the Name of Honor Bill, 2010:

This provision has been made in this bill, it will be considered illegal to oppose the decision taken by the adult person by the parents and Khap Panchayat.

Honor killing is a violation of human rights as well as a right to live with dignity according to Article 21.

It works to further increase the lack of qualities like sympathy, love, compassion, tolerance in the country.

Acts as an impediment to promote the concept of national unity, cooperation etc. among various communities.

#save humanity

4 thoughts on “Honor killing

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started