
मित्रों देश में कोरोना महामारी ने अपने पाव तेज़ी से पसार लिए, इस दौर में हमें इस महामारी के साथ ही जीने पर मजबूर होना पड़ेगा, देश में लोकडौन अलग अलग चरणों में लागू किया गया, प्रथम चरण 25 मार्च से 13 अप्रैल, द्वितीय चरण 14 अप्रैल से 3 मई, तृतीय चरण 4 मई से 17 मई, और अब लोकडौन 4.0, 18 मई से 31 मई निर्धारित किया गया है।

आप महामारी के प्रकोप को देखते हुए यह अनुमान लगा सकते है ,भविष्य में लोकडौन 5.0 भी लाया जा सकता है।

इस महामारी ने आमतौर पर हमारे देश के मजदुर, किसानों, व्यवसायों, शिक्षातंत्र इत्यादि को बोहोत हद तक प्रभावित किया है, जिससे संकट गहराता जा रहा।
1-लोकडौन से निकलने का मार्ग क्या हो सकता है ?
2- हमें महामारी के साथ कैसे जीना होगा ?
हमारा उद्देश्य #public issue के माध्यम से आप मित्रों के साथ एक स्वस्थ्य संवाद स्थापित करना, ताकि हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सके।

#public issue “hello life” 2020 हमें आपके सुझाव का इंतजार रहेगा।